Faiz Ahemad - Shayari | Poetry and Two Line Shayari in Hindi


क्या आप भी उर्दू शायरी के अच्छे शायर की शायरी को सर्च कर रहे हैं गूगल पर ?


अगर हाँ तो आज हम बात करने जा रहे हैं मिर्ज़ा ग़ालिब के बाद उर्दू के पॉपुलर शायर

  Faiz Ahemad Faiz की जिनकी Two line शायरी बहुत ही फेमस है जितनी उनकी शायरी पॉपुलर है उतनी ही उनकी लाइफ की स्टोरी भी पॉपुलर है चलिये सबसे पहले उनके जीवन कुछ रौशनी डालते हैं ।

Faiz Ahemad Faiz भारत के  Sialkot में १३ फरबरी १९११ को जनमे थे जो के पार्टीशन के बाद अब पाकिस्तान का इलाक़ा है उनके फादर एक अमीर जमींदार थे उनके फादर का नाम सुल्तान मुहम्मद खान और मातृ का नाम सुल्तान फातिमा त, जो फैज़ अहमद फैज़ के जन्म के कुछ दो साल बाद ही १९१३ में स्वर्गवास हो गये थे ।

उनके फादर एक कुशल वकील और एक पोएट्री ग्रुप के मेम्बर थे जिसमे पाकिस्तान के फेमस नेशनल कवी अल्लामा इक़बाल भी शामिल थे ।

फैज़ अहमद फैज़ ने १९१६ में उस एरिया के बहुत ही पॉपुलर स्कूल मौलवी इब्रहिम सिआलकोटि में दाख़िला लिया यहाँ पर उन्होंने उर्दू,फार्सी और अरेबिक भाषा की सिक्षा प्रपात की वहां से उन्होंने अरेबिक में बैचलर डिग्री प्रापत की और  उसके बाद १९३२ में उन्होंने लाहौर के गवर्नमेंट कॉलेज से इंग्लिश में मास्टर डिग्री भी हासिल की बसद में जाकर फैज़ अहमद फैज़ ने दूसरी मास्टर डिग्री अरेबिक में ओरिएण्टल कॉलेज लाहौर से भी प्रपात की जो बहुत बड़ी बात थी , पढाई ख़त्म करने के बाद उन्होंने अपना पढने का सफ़र M.A.O. College Amritsar से शुरू किआ फिर लाहौर के Hailey College of Commerce में पढाया।



 Faiz Ahemad Faiz शुरू में लव यानि प्यार और खूबसूरती के ऊपर अपनी हलकी फुलकी शायरी करते थे पर लाहौर में रेह्ते हुए उनका रुझान पॉलिटिक्स की तरफ भी जाने लगा था उनको लगा के जीवन और शायरी एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते हैं और दोनों साथ साथ चलते है। इसी समय के दौरान उन्होंने ब्रिटिश लड़की एलिस जॉर्ज से शादी भी कर ली जिनसे उनकी दो बेटियां भी थी। 

इसके बाद १९४२ में जब आज़ादी की मांग ज़ोरों पर थी तो उन्होंने पढ़ना छोड़ कर ब्रिटिश भारतीय सेना ज्वाइन कर ली दूसरी वर्ल्ड वॉर में उनको अपनी सेवायों के लिए ब्रिटिश एम्पायर मैडल से सम्मानित भी किआ गया त। १९४७ के बाद जब पार्टीशन हुआ तो वो थे पाकिस्तान टाइम्स के एडिटर बन गये  .

एक टाइम के बाद ९ मार्च १९५१ को  फैज़ अहमद फैज़ को सेफ्टी एक्ट के अधीन आर्मी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया उनके ऊपर ये आरोप था के उन्होंने तख्ता पल्ट की साज़िश की है जिसको अब रावलपिण्डी कांस्पीरेसी कस। के नाम से भी जाना जाता है। इस केस में उनको फांसी की सजा सुनाई गई थी इस केस में उनको चार साल जेल में भी काटने पड़े थे उनके दो पोएट्री कलेक्शन दस्त-ऐ सबा और ज़िन्दाँ नमः जेल के जीवन पर ही आधारित हैं।जिन्को उन्होंने ज़िंदगी को एक अलग नज़रिए से देखने रूप में लिया १९६३ में उनको शान्ति के लिए लेनिन पीस से भी सम्मानित किआ गया था .

फैज़ अहमद फैज़ १९६४ में कराची में रेहने लगे यहाँ पर रहते हुए उन्होंने एक पॉपुलर कॉलेज में प्रिंसिपल के तोर पर अपनी सेवाएं दी और फेमस नेव्स्पपेर्स में अपने आर्टिकल को पब्लिश करते रह। १९६५ में फैज़ ने भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान की तरफ से इनफार्मेशन डिपार्टमेंट भी काम किआ और बाद इसको लेकर उन्होंने अपनी रोष या नराज़गी वाली कवितायेँ भी लिखी  .


उनकी लाइफ में एक नया मोड़ तब आया जब भुट्टो को जिअ उल हक़ ने कुर्सी से उतार फैंका इस वजह से उनको एक्सीले कर दिया गया  बैरूत,लेबानों में यहाँ उनको १९८२ तक रहना पड़ा वहां पर भी उन्होंने अपनी उर्दू की पोएट्री लिखना जारी रखा १९८४ में उनका लाहौर में देहान्त हो गया  ।

Faiz Ahemad Faiz ने अपना पूरा जीवन सिर्फ पोएट्री लिखने के लिए ही समर्पित कर दिया उनकी कवितायेँ भारत और पाकिस्तान दोनों मुल्क़ों में सबसे ज़्यादा बिकने वाली उर्दू कवितायेँ हैं ।

आज हम आपके साथ फैज़ अहमद फैज़ की बहुत ही पॉपुलर कुछ शायरी शेयर करने जा रहे हैं उम्मीद है के आपको पसंद आएँगे जिनको आप अपने फ्रेंड्स के साँझा करें और आनन्द लें ।

Faiz Ahemad - Shayari | Poetry and Two Line Shayari  in Hindi 

आज हम आपके साथ कुछ पॉपुलर फैज़ अहमद फैज़ की तवो लाइनर्स शायरी शेयर करने जा रहे जो के आपको बहुत पसंद आयेगी जिसको आप शेयर कर सकते अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया हैंडल्स के ऊपर ।

Faiz Ahmad Faiz shayari
Faiz Ahmad Faiz shayari



और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा

Faiz ahmed faiz hindi
Faiz ahmed faiz hindi




कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब
आज तुम याद बे-हिसाब आए

Faiz ahmed faiz best poetry
Faiz ahmed faiz best poetry



दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है

Faiz ahmed faiz best lines
Faiz ahmed faiz best lines





और क्या देखने को बाक़ी है
आप से दिल लगा के देख लिया

Faiz quotes
Faiz quotes



दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के

Faiz ahmad faiz poetry in hindi
Faiz ahmad faiz poetry in hindi



तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं

faiz in hindi
faiz in hindi


नहीं निगाह में मंज़िल तो जुस्तुजू ही सही
नहीं विसाल मयस्सर तो आरज़ू ही सही


Faiz ki shayari
Faiz ki shayari



आए तो यूँ कि जैसे हमेशा थे मेहरबान
भूले तो यूँ कि गोया कभी आश्ना न थे

Faiz ahmed faiz poetry hindi
Faiz ahmed faiz poetry hindi



गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले

Faiz ahmad faiz in hindi
Faiz ahmad faiz in hindi



इक तर्ज़-ए-तग़ाफ़ुल है सो वो उन को मुबारक
इक अर्ज़-ए-तमन्ना है सो हम करते रहेंगे


Faiz ahmad faiz shayari in hindi
Faiz ahmad faiz shayari in hindi



न जाने किस लिए उम्मीद-वार बैठा हूँ
इक ऐसी राह पे जो तेरी रहगुज़र भी नहीं

Faiz ahmad faiz quotes
Faiz ahmad faiz quotes



हम परवरिश-ए-लौह-ओ-क़लम करते रहेंगे
जो दिल पे गुज़रती है रक़म करते रहेंगे

The best of faiz
The best of faiz



मक़ाम 'फ़ैज़' कोई राह में जचा ही नहीं
जो कू-ए-यार से निकले तो सू-ए-दार चले

Faiz ahmed faiz shayari in hindi
Faiz ahmed faiz shayari in hindi



दुनिया ने तेरी याद से बेगाना कर दिया
तुझ से भी दिल-फ़रेब हैं ग़म रोज़गार के

Faiz ahmed faiz poetry in hindi
Faiz ahmed faiz poetry in hindi



आप की याद आती रही रात भर''
चाँदनी दिल दुखाती रही रात भर

Faiz ahmad faiz two line shayari
Faiz ahmad faiz two line shayari



वो आ रहे हैं वो आते हैं आ रहे होंगे
शब-ए-फ़िराक़ ये कह कर गुज़ार दी हम ने

Faiz ahmad faiz poetry
Faiz ahmad faiz poetry



जानता है कि वो न आएँगे
फिर भी मसरूफ़-ए-इंतिज़ार है दिल

Faiz Ahmad Faiz shayari
Faiz Ahmad Faiz shayari



इक फ़ुर्सत-ए-गुनाह मिली वो भी चार दिन
देखे हैं हम ने हौसले परवरदिगार के


Urdu Shayari Two Liners By Faiz Ahemad Faiz




वो बात सारे फ़साने में जिस का ज़िक्र न था
वो बात उन को बहुत ना-गवार गुज़री है



Urdu Shayari Two Liners By Faiz Ahemad Faiz

Urdu Shayari Two Liners By Faiz Ahemad Faiz

Urdu Shayari Two Liners By Faiz Ahemad Faiz

Urdu Shayari Two Liners By Faiz Ahemad Faiz




ज़िंदगी क्या किसी मुफ़लिस की क़बा है जिस में
हर घड़ी दर्द के पैवंद लगे जाते हैं


Urdu Shayari Two Liners By Faiz Ahemad Faiz

Urdu Shayari Two Liners By Faiz Ahemad Faiz

Urdu Shayari Two Liners By Faiz Ahemad Faiz

Urdu Shayari Two Liners By Faiz Ahemad Faiz

Urdu Shayari Two Liners By Faiz Ahemad Faiz



List of books Published/Unpublished By Faiz Ahemad Faiz 

फैज़ अहमद फैज़ के द्वारा टोटल आठ बुक्स पब्लिश्ड की गई उसके इलावा भी उन्होंने बहुत काम किआ कुछ पब्लिश हुआ और कुछ नहीं हो पाया आज हम आपके साथ फैज़ अहमद फैज़ के द्वारा लिखी गई बुक्स की लिस्ट शेयर करने जा रहे है।

  • Sar-e vadi-ye sina
  • Saare sukhan hamare
  • Selected poems of Faiz Ahmad Faiz
  • Sham-e shehr-yaran
  • Swatantrata ke bada ki sarvashreshtha Urdu sayari
  • Saliben mire darice men
  • The True Subject
  • The unicorn and the dancing girl
  • Culture and Identity
  • The rebel's silhouette
  • Eleven poems, and introduction
  • Poems by Faiz
  • An elusive dawn
  • Faiz Ahmed Faiz
  • Dast-e saba
  • The best of Faiz
  • 100 poems by Faiz Ahmed Faiz, 1911-1984
  • Faiz
  • Maqalat-i Faiz
  • Mata-i lauh o qalam
  • Mauj-i zar
  • Mere dil mere musafir
  • Mehr-e-munir
  • Mire dil mire musafir
  • Faiz Ahmad Faiz Ki shairi
  • Hikayat-i khuncakan
  • Iqbal
  • Mah o sal-i ashnai
  • Mizan
  • Mujh se pahli si muḥabbat miri mahbub nah mang
  • Naqsh-e faryadi
  • Nuskha ha-yi vafa
  • Pakistani kalcar aur qaumi tashakhkhus ki talash
  • Poems by Faiz
  • Poems of Faiz Ahmad Faiz
  • Poemes
  • Requiem for an unsung messiah


Faiz Ahmed Faiz Faqs 


  • Why was Faiz jailed?

Under the Safety Act. 9 March 1951 Faiz Ahemad Faiz was arrested By army officers They Charged on him failed coup attempt Which is known as the Rawalpindi Conspiracy he has spent four years in prison in that Case before being released.
  •  Which Pakistani poet got Lenin?

Pakistani Author Faiz Ahemad Faiz got Lenin Award by the Soviet Union in 1962. He was the first Asian to got this award 
  • When did Faiz Ahmed Faiz die?

Pakistani Author Faiz Ahemad Faiz Died 20 November 1984 at Lahore. 
  • What is Faiz Ahmed Faiz Wife's name ? 

Faiz's wife Name is Alys Faiz She is British Origin.

On March 9, 1951, Faiz was arrested with a group of army officers under the Safety Act, and charged with the failed coup attempt that became known as the Rawalpindi Conspiracy Case. He was sentenced to death and spent four years in prison before being released.

Conclusion : Umeed hai ki aapko Hamari ye Post Pasand ayi hogi Urdu Shayari By Faiz Ahemad Faiz Aap apne Vichar hmare Sath jarur Sanjha krein Comments ke jariye Thanks for Reading