Best Javed Akhtar Shayari in Hindi with images

Javed Akhtar Jivan Prichay Aur Best Javed Akhtar Shayari in Hindi 

पद्म श्री पदम भूषण जावेद अख्तर को कौन नहीं जनता उनकी पोएट्री और उर्दू हिंदी शायरी तो अपने सुनी ही होगी .

नमस्कार फ्रेंड्स आज हम बात करने जा रहे हैं  Javed Akhtar जी के बारे में जिनका रियल नाम है  "Jadoo" इस से पहले वाले आर्टिकल्स में हम  Mirza GhalibGulzarFaiz AhemadFaizJaved Akhtar Majrooh Sultanpuri Aur Waseem Barelvi जी के बारे में आपको बता चुके है और उनकी शायरी के सफर पर भी बहुत सारी बातें कर चुके हैं ।


पर आज के इस आर्टिकल में हम जावेद अख्तर जी के बारे में कुछ बस्तें आप्से साँझा करेंगे जावेद अख्तर जी का जन्म १७ जनुअरी १९४५ को ग्वालियर सिटी में हुआ जावेद जी एक पोलिटिकल एक्टिविस्त, पोइट, लिरिसिस्ट और स्क्रीनराइटर हैं ।

 उनके फादर का नाम जान निसार अख्तर है जो की एक Songwriter  थे वो बॉलीवुड मूवीज में song लिखने का काम करते थे जावेद अख्तर जी की मातृ का नाम सफिअ अख्तर है जो के एक गयक (सिंगर), टीचर और राइटर थी लिखने की कला उनको विरासत में ही मिली है। 


शुरुआत में जावेद अख्तर जी बॉलीवुड में स्क्रीनप्ले राइटर के तोर पर काम करते थे उन्होंने काफी सारी मूवीज में स्क्रीनप्ले राइटर के तोर पे की जैसे की दीवार , जंज़ीर और शोले और ये तीनो मूवीज बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही ।

 बाद में जावेद जी स्क्रीनप्ले राइटर का काम छोड़ कर लिरिसिस्ट और सोशल-पोलिटिकल एक्टिविस्ट बन गये जावेद जी का जयादा बचपन लखनऊ में ही गुज़रा है उन्होंने अपनी स्कूल का जीवन लखनऊ में ही गुज़ारा और ग्रेजुएशन सैफिया कॉलेज भोपाल से पूरी की । 

Javed Akhtar जी को पांच बार नेशनल फिल्म अवार्ड्स से नवाज़ा गया है १९९९ में उनको पद्म श्री , २००७ में पदमा भूषण और साहित्य अकादेमी अवार्ड से सम्मानित किया गया है । 

List of Five Films Javed Akhtar got National Awards :

  • National Awards 2001 Best Lyrics Lagaan
  • 2000 Best Lyrics Refugee
  • 1998 Best Lyrics Godmother
  • 1997 Best Lyrics Border
  • 1996 Best Lyrics Saaz

१६ नवम्बर २००९ में जावेद अख्तर जी को राज्य सभा के लिए मेम्बर ऑफ़ पार्लियामेंट नॉमिनेटेड किआ गया यहाँ उन्होंने इतनी सारी उपलब्धियां हासिल करि वहीँ २०१७ में उनके और उनकी पत्नी शबाना आज़मी के साथ एक कंट्रोवर्सी जुड़ गई आपको पता ही है संजय लीला भंसाली की मूवी पद्मावती के लिए कितना हंगामा हुआ था ।




 उसी दौरान जावेद जी और शबन्स जी ने एक मीडिया इंटरव्यू में ये कहा था की राजस्थान के हिन्दू परिवारों को राजस्थान के रॉयल्स फैमिलीज़ के खिलाफ खडा होना चाहिए क्यों के रॉयल फैमिलीज़ कभी भी ब्रिटिश राज के खिलाफ कड़ी नहीं हुई और अब ये पदमावति मूवी का विरोध कर रहे हैं ।

चलिये जावेद जी के जीवन के परिचय के बाद अब आज की पोस्ट पर आते हैं जावेद अख्तर शायरी इन हिंदी जावेद जी बहुत ही अच्छे शायर हैं उन्होंने हिंदी और उर्दू में बहुत ही अच्छी दिल को छु जाने वाली शायरी लिखी है आज हूँ उनकी कुछ खास शायरी जो बहुत ही पॉपुलर हुई हैं उसके कुछ अंश आपके सामने लेकर ए हैं इमेजेज के रूप में 

Best Javed Akhtar Shayari in Hindi 


Javed Akhtar Shayari in Hindi
Javed Akhtar Shayari in Hindi 


तमन्‍ना फिर मचल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ
यह मौसम ही बदल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ

Javed Akhtar Shayari in Hindi
Javed Akhtar Shayari in Hindi 


मुझे गम है कि मैने जिन्‍दगी में कुछ नहीं पाया
ये गम दिल से निकल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ


Javed Akhtar Shayari in Hindi
Javed Akhtar Shayari in Hindi 


नहीं मिलते हो मुझसे तुम तो सब हमदर्द हैं मेरे
ज़माना मुझसे जल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ

Javed Akhtar Shayari in Hindi
Javed Akhtar Shayari in Hindi 


ये दुनिया भर के झगड़े घर के किस्‍से काम की बातें
बला हर एक टल जाए,अगर तुम मिलने आ जाओ

Javed Akhtar Shayari in Hindi
Javed Akhtar Shayari in Hindi 


ज़रा सी बात जो फैली तो दास्तान बनीवो बात ख़त्म हुई दास्तान बाक़ी है

बंध गई थी दिल में कुछ उम्मीद सीख़ैर तुम ने जो किया अच्छा किया


Javed Akhtar Shayari in Hindi



छोड़ कर जिस को गए थे आप कोई और थाअब मैं कोई और हूँ वापस तो आ कर देखिए

अक़्ल ये कहती दुनिया मिलती है बाज़ार मेंदिल मगर ये कहता है कुछ और बेहतर देखिए

Javed Akhtar Shayari in


तू तो मत कह हमें बुरा दुनियातू ने ढाला है और ढले हैं हम

तब हम दोनों वक़्त चुरा कर लाते थेअब मिलते हैं जब भी फ़ुर्सत होती है

Javed Akhtar Shayari in Hindi


तुम फ़ुज़ूल बातों का दिल पे बोझ मत लेनाहम तो ख़ैर कर लेंगे ज़िंदगी बसर तन्हा

Javed Akhtar quotes
Javed Akhtar quotes 

ग़लत बातों को ख़ामोशी से सुनना हामी भर लेनाबहुत हैं फ़ाएदे इस में मगर अच्छा नहीं लगता

Javed Akhtar quotes
Javed Akhtar quotes 


दर्द के फूल भी खिलते हैं बिखर जाते हैंज़ख़्म कैसे भी हों कुछ रोज़ में भर जाते हैं

Javed Akhtar quotes
Javed Akhtar quotes 


मैं पा सका न कभी इस ख़लिश से छुटकारावो मुझ से जीत भी सकता था जाने क्यूँ हारा

Javed Akhtar quotes
Javed Akhtar quotes 


हमारे दिल में अब तल्ख़ी नहीं हैमगर वो बात पहले सी नहीं है
Javed Akhtar quotes
Javed Akhtar quotes 



मैं भूल जाऊं अब यही मुनासिब है,मगर भुलाना भी चाहूं तो किस तरह भुलाऊँ , की तुम तो फिर भी हकीकत हो , कोई ख्वाब नहीं 

Javed Akhtar quotes
Javed Akhtar quotes 

याद उसे भी एक अधूरा अफ़साना तोह होग,कल रस्ते में उसने हमको पहचाना तो होगा 

Javed Akhtar quotes in Hindi
Javed Akhtar quotes in Hindi 

काम से कम उसको देख लेते थे अब के सैलाब में वो पुल्ल भी गया




Conclusion : उम्मीद है के आपको हमारा आर्टिकल जावेद अख्तर शायरी इन हिंदी पसंद आया होगा प्लीज हमें कमेंट कर के जरूर बताए  thanks for reading.