Life Status in Hindi for Whatsapp

November 06, 2020

 Life Status in Hindi for Whatsapp !!! क्या आप Girls और Boys के लिए apna WhatsApp Status को Update करने के लिए Hmesha utsuk rehte हैं। यदि हाँ, तो आप Bilkul sahi website  पर आ गए हैं। जैसे, यहाँ हमने apke के लिए life status in hindi,life status in hindi sad,life status in hindi 2 line,life status change hindi,single life status in hindi,life status in hindi 2 line attitude,two line status in hindi on life आदि को शेयर किया है। आशा है कि हमारी पोस्ट आपको पसंद आएगी। बेझिझक उनका उपयोग करें और साथ ही उन्हें अपने दोस्तों और rishtedaron के साथ ऑनलाइन Share करें।

Life Status in Hindi for Whatsapp


Life Status in Hindi for Whatsapp

Jo kuch nahi karte voh kamaal karte hain

 

 कुछ तारीखें बीतती नहीं, तमाम साल गुज़रने के बाद भी

 

 तू मुझे कहीं लिख कर रखले , तेरी बातों से मैं निकलता जा रहा हूँ

 

 बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें, तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं

 

 मंजिलें भी जिद्दी हैं, रास्ते भी जिद्दी हैं,देखतें हैं कल क्या हो, हौंसले भी जिद्दी है …

 

 जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है 💔😭😭

 

 खुबसूरत सा वो पल था, पर क्या करें वो कल था…

 

 बस ग़मों को गुमराह कर दो , खुशियाँ खुद लौट आएँगी।

 नादान लोग ही जीवन का मज़ा लेते हैं , समझदारों को तो हमने हमेशा मुश्किलों में ही देखा है

 

 पता नहीं क्यों, लोग रिश्ते छोड़ देते हैं लेकिन जिद नहीं…😢

 

 पूरी उम्र सीख ना सके जो किताबें पढ़ कर, 

करीब से कुछ चेहरे पढ़े तो ना जाने कितने सबक सीख लिए

 

 छोटी सोच शंकाओं को जनम देती है जबकि बड़ी सोच समाधान को

 

 जब तक रास्ते समझ में आते है तब तक लौटने का वक़्त हो जाता है

 

 आईना जब भी उठाया करो पहले देखा करो फिर दिखाया करो

 

 ख्वाईश बड़ी ही बेवफा होती है , पूरे होते ही बदल जाती है

 

 मिलता तो बहुत कुछ है ज़िन्दगी में पर हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका….

 

 तुम्हारी यादों से है ज़िन्दगी में रौनक इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ करते हैं

 

 दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं , जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती

 

 एक दिन बड़ा शायर बन ही जायेंगे… अभी तो बस हसीन गम कि तालाश मे है

 

 समुद्र जब लहरे लेना छोड़ दे तो समझ लेना चाहिए कि अब सुनामी आएगी

 

 सपना खुली आंखो से देखो नही तो सपना सपना ही रह जाता है

 

 तुम्हारी ज़िन्दगी में हम जैसे हजारों होंगे लेकिन हमारी ज़िन्दगी में तुम जैसी एक हो

 

यदि लक्ष्य ना मिले तो रास्ते बदलो क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते हैं जड़े नहीं

 

एक बार फिर सुलह हुई हैं ज़िन्दगी से पर 1 शर्त पर उसने कहा है कि तू अब दिल की नहीं दिमाग की सुनेगा

 

तूफ़ान आना भी ज़रूरी होता है ज़िन्दगी में तभी पता चलता है कौन हाथ पकड़ता है और कौन साथ छोड़ जाता है

 

विश्वास ही वो चीज है जो दिल से पहले टूटती है

 

जो दो लफ़्हज़ों को ना समझ सका , उसे ज़िन्दगी की किताब क्या देते

 

अनुशासन ही है जो आपको आपकी मंज़िल तक पहुंचा सकता है

 

“मौका ” जितना छोटा ये शब्द है , उतनी ही देर के लिए ये आता है

 

इंसान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले और परिंदे सोचते है कि रहने को घर मिले

 

मीठे लोगों से मिल कर जाना कि कड़वे लोग अक्सर सच्चे होते हैं

 

मित्र और चित्र दिल से बनाओगे तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे

 

सच्चे इंसान को झूठे इंसान से अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है

 

ना किस्सों में ना किश्तों में , ज़िन्दगी का मज़ा है सच्चे रिश्तों में

 

परखो तो कोई अपना नही….. समझो तो कोई पराया नहीं

 

चर्चा उसी की होती है, हर महफ़िल में …… जिसके दिल में प्रेम की धारा बहती है

 

आए थे कुछ लोग मेरा दुःख बाँटने , पर जैसे ही मैं थोड़ा खुश हुआ वो नाराज़ होकर चल दिए

 

ख्याल रखा करो अपना , एक ही cartoon है मेरे पास

 

धैर्य ही है जो ज़िन्दगी की किताब के हर पन्ने को बाँध कर रखता है

 

ज़िन्दगी के हर मर्ज़ का इलाज़ है वक़्त और परहेज़ मतलबी लोगो से करना है

 

लहरों की नज़ाकत देख कर लगता ही नहीं ये कश्तियाँ भी डूबा सकती हैं

 

लोगों का कहना है कि अब मैं बदल सा गया हूँ….. अब इन्हे क्या बताऊँ अक्सर टूटे हुए पत्ते अपना रंग बदल दिया करते हैं

 

लफ़्हज़ों का इस्तेमाल हमारी परविरश का सबूत देते है

 

एक दिन तुम अपने आप से ज़रूर शिकवा करोगे, वक़्त और हालात से नहीं , कि ज़िंदगी सामने थी और तुम “दुनिया” मैं उलझे रहे….

 

जिन्हे किसी चीज़ का लालच नहीं होता है ना , वो अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते है

 

सोच गहरी हो जाए तो फैसले कमज़ोर हो जाते है

 

दिल्लगी कर ज़िन्दगी से, दिल लगा कर चल…. ज़िन्दगी है थोड़ी, थोड़ा मुस्कुरा के चल…

 

अगर चाहते हो कि भगवान् मिले ,तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले

 

बचपन की वो बिमारी भी अच्छी लगती थी , जिस में स्कूल से छुट्टी मिल जाती थी

 

पसंद है मुझे.. उन लोगों से हारना… 

जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों..

 

भीड़ से अलग निकलना ही है ज़िंदगी

 

एक नकारात्मक दिमाग तुम्हे सकारात्मक ज़िंदगी नहीं दे सकता

 

ज़िंदगी बहुत सूंदर है उसकी कद्र करो

 

दिल से थोड़ी बच्ची हूँ किसी का दिल नहीं तोड़ सकती 

लेकिन मुँह जरूर तोड़ सकती हूँ।

 

हर गलती के बाद माफ़ी तो सभी माँगते है

लेकिन बहुत कम लोग ये पूछते है 

कि इस गलती को सुधारा कैसे जा सकता है

 

अगर आपको कुछ चीज़ें नही पसंद है तो आप इसे बदल दो, 

और अगर नहीं बदल सकते तो अपना ये घमंड बदल दो।

 

एक ख़्याल ही बताती है कि परवाह कितना है,

वरना कोई तराजू नहीं होती रिश्तों में।

 

एक ख़्याल ही बताती है कि परवाह कितना है,

 वरना कोई तराजू नहीं होती रिश्तों में।

 

लगता था ज़िन्दगी को बदलने में वक़्त लगेगा. . .

पर क्या पता था बदलता हुआ वक़्त ज़िन्दगी बदल देगा.

 

मुझे अच्छे लगते है वो लोग जो मुझसे नफ़रत करते है 

क्योंकि अब हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र नहीं लग जाएगी मुझे.

 

आत्मसम्मान एक छोटी सी चीज़ है 

जो आपको दूसरों से अलग बनाती है।

 

मूर्ख व्यक्ति से दोस्ती करने से बेहतर है कि आप अकेले ही खुश रहो।

 

किसी मूर्ख से बहस करने से बेहतर है कि शांत रहा जाए

 

मैं माफ़ तो कर सकता हूँ लेकिन कभी भूल नहीं सकता

 

जीने का असली मजा तो तब है दोस्तों, 

जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने को बेताब रहे

 

अपने लिए नहीं तो उन लोगों के लिए कामयाब बनो, 

जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं |

 

भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा 

बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वह बनना है.. मुझे…

 

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो!!

 वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!

 

हम आज भी शतरंज़ का खेल अकेले ही खेलते हैं

क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल

चलना हमे आता नही!

 

किसी पर शक करके बर्बाद होने से अच्छा है, किसी पर यकीन करके बर्बाद जो जाओ

 

हम तो इतने रोमान्टिक है की हम अगर 

थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले.. तो वो भी गरम हो जाता है

 


हमारी हैसियत का अंदाज़ा,  तुम ये जान के लगा लो, 

हम कभी उनके नही होते,  जो हर किसी के हो जाए।

 

 

कल तक जो प्यार से मनाते थे ,

आज उनका भी हमसे मन भर गया….!

 

 कातिल निगाहें नंगे पांव बाल जरा बिखरे है…… 

आ देख तेरे इश्क़ में हम कैसे निखरे है…..!!

 

 छोड़ दिया किस्मत की लकीरों पर यकीन करना

जब लोग बदल सकते है तो किस्मत क्या चीज़ है

 

 अपनी आदत लगाकर लोग

दूर हो जाते है

 

 दोस्ती निभाते निभाते पता ही नहीं चला

जाने कब मोहब्बत हो गयी तुमसे

 

 

बदल जाते है वो लोग वक़्त की तरह

जिन्हे हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए

 

 काश कि तुम लौट आओ ये कहने को

तुम होते कौन हो मुझ से बिछड़ने वाले

 

 

 अगर आपके अपने आपके साथ चले तो

रास्ते मंज़िल बन जाते है

 

 ये दुनिया भी उसी को रुलाती है

जिसके पास आंसू साफ करने वाला कोई नहीं होता

 

 फ़िक्र उसकी करो जो दिल से

तुम्हारी फ़िक्र करता हो

 

 हमने उसे वहाँ भी जाकर माँगा था

जहां लोग सिर्फ अपनी खुशियां माँगते है

 

 बना लो उसे अपना जो तुम्हे दिल से चाहता है

खुद की कसम ये चाहने वाले बड़ी मुश्किल

और किस्मत से मिलते है

 

 आज भी है मेरा एक ही वादा

मरते दम तक चाहूं तुझे

हद से ज़्यादा

 

 अगर तुम कहो तो मैं खुद को भुला दूँ

तुम्हे भूल जाने की ताकत नहीं है

 

अब डर सा लगता है मुझे उन लोगो से

जो कहते है मेरा यकीन तो करो

 

 जब कोई आपको खुद से ज्यादा चाहता है तो

उसके पास आपके लिए हमेशा टाइम होता है

 

 इतना तो तुझे किसी ने चाहा भी नहीं होगा जितना

मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे

 

 पल पल मुझसे लड़ते हो पर

फिर भी मुझे बहुत अच्छे लगते हो

 

 वो लोग दिल के बहुत साफ होते है जो

हमेशा बच्चो जैसी हरकते करते है

 

 उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं

ये दिल उसका है, अपना होता तो और बात थी….

 

 ज़रूरी नहीं कि हर रिश्ते का एंड लड़ाई ही हो

कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए खत्म करने पड़ते है

 

 हम पागल है जो दिल साफ़ रखते है

हमे क्या मालूम की कीमत चेहरे की होती है

दिल की नहीं

 

 कदर करना सीख लो क्यूंकि

ना ही ज़िन्दगी वापस आती है

और ना ही लोग…

 

 तुम्हारी फ़िक्र है मुझे शक नहीं

तुम्हे कोई और देखे ये किसी को हक नहीं

 

 जब हम किसी को सच्चे दिल से प्यार करते हैं

तब वो इंसान कुछ ज्यादा ही भाव खाने लगता है

 

 ज़िन्दगी में ऐसे बहुत लोग होते है

जो वादे तो नहीं करते लेकिन

सब कुछ निभा लेते है…..

 

 उदास हूँ पर नाराज नहीं, तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,

सब कुछ है मेरे पास बस तेरे जैसा कोई ख़ास नही  !!

 

 मंजिल आसान हो जाती है

जब कोई अपना अपनेपन से कहता है,

तू टेंशन मत ले सब हो जाएगा…

 

 कुछ के पास बहाने होते है और कुछ के पास नतीजे 😏😎😏

 

 दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है… 

जब से अपनों को अजमाते चले गए॥

 

 मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी, 

इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।

 

 जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ ।

 किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी नसीब हो जाती है

 

 इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं…….इसीलिए, लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ…

 

 “बात” उन्हीं की होती है, जिनमें कोई “बात” होती है..!

 

 हम वहीँ है जो दूसरों को दर्शाते हैं. इसलिए हमें इसमें सावधानी बरतनी चाहिए

 

 दूसरों के प्रति हमारा व्यवहार ये निश्चित करता हैं की हमारे प्रति उनका व्यवहार कैसा होगा!

 

 किसी ने विश्वास तोडा किसी ने दिल.. 

और लोगों को लगता है कि..बदल गये हम।

 

 गन्दगी में तो हम सभी हैं, पर कुछ ऐसे भी हैं जो केवल सितारों को ही देखते हैं।

 

 क्या ओकात है तेरी ए जिन्दगी …चार दिन की मोहब्बत तुझे बरबाद कर देती है..

 

 क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे….

मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!

 

 मुश्किल परिस्थितियों मैं मनुषय को सहारे की आवश्यकता होती है….सलाह की नहीं

 

 जैसा दोगे वैसा ही पाओगे.. फ़िर चाहे इज्ज़त हो या धोखा..!!

 

 बुरे वक़त में ही सबके असली रंग दिखते हैं दिन के उजाले में तो पानी भी चांदी लगता है।

 

ये मत कहो ख़ुदा से मेरी मुश्किले बड़ी हैं,

ये मुश्किलों से कह दो मेरा ख़ुदा बड़ा है

 

लोग कहते है दुःख बुरा होता हे जब आता है रूलाता है,

 हम कहते है दुःख अच्छा होता है, जब आता है कुछ नया सिखाता जाता है

 

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में; 

फर्क होता है किस्मत और लकीर में; 

अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना;

कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

 

इंसान को बोलना सीखने में दो साल लग जाते हैं लेकिन, 

क्या बोलना है, यह सीखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है..

 

दिल बहलाने के लिये ही गुफ्तुगू कर लिया करो जनाब, मालूम तो मुझे भी है के हम आपको अच्छे नही लगते

 


नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है चोटें अक्सर, रिश्ते निभाना बड़ा नाज़ुक सा हुनर होता है…

 

परिसथिति एक ऐसी चीज है जो इऩसान को सबकुछ सीखा देती है, 

बचपन मे ही बड़ा बना देती है।

 

अपने वजूद पर इतना न इतरा ए ज़िन्दगी…

वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है…

 

मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो..

रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे..

 

ना तेरे आने कि खुशी ना तेरे जाने का गम,वो जमाना गया जब तेरे दीवाने थे हम।

 

कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त; वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते!

 

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,

यहाँ से ज़िंदा बचकर कोई नही जायेगा!

 

जब तक किस्मत का सिक्का हवा में है, तब खुद के बारे में फैसला कर लो क्योंकि जब वो नीचे आएगा तब अपना फैसला खुद सुनाएगा

 

सदैव अपनी छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश करें 

क्योंकि मनुष्य पहाड़ों से नहीं बल्कि छोटे पत्थरों से ठोकर खाता है…

 

बड़ा आदमी वो होता है जिस से मिलने के बाद आदमी  समझे।

 

न जाने कब खर्च हो गये , पता ही न चला….

वो लम्हे, जो छुपाकर रखे थे जीने के लिए…

 न जाने कब खर्च हो गये , पता ही न चला….

वो लम्हे, जो छुपाकर रखे थे जीने के 


करोड़ों में नीलाम होता है एक नेता का उतारा हुआ सूट,कचरे में फेक देते हैं शहीदों की वर्दी और बूट

 

हमारी सही सोच एक नकारात्मक विचार को सकारात्मक विचार में बदल कटी हैं!!

 

दूसरों को छोटा कर के खुद बड़ा बनने की कोशिश न करें।

 

मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में.. बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है 2 वक़्त की रोटी कमाने में..

 

अब हैरान नही होता अगर किसी का दिल टुटजाये.. 

अब तो चौक जाता हुँ किसी के प्यार कि कामयाबी पर…

 

प्रसन्नता पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है..ये आप ही के कर्मों से आती है

 

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की

 

पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती

 शायद इसीलिए किसी बाप से हंसकर बेटी की, विदाई नही होती

 

कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र; खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना!

 

बिना एक -दूसरे को चोट पहुँचाए चीजों को समाप्त कीजिए

 

जिससे हम नाराज़ होते हैं वो इंसान हमारे दिल और दिमाग दोनों में रहता है

 

कोई पढ़ाता नही फिर भी सबक याद रहता है…..हर एक परिंदे को अपना पेड़ याद रहता है….

 

जो सामने ज़िक्र नहीं करते वो दिल ही दिल में बहुत फ़िक्र करते है

 

आजकल ज़िंदा लोगों की चुगलियाँ और मरे लोगों की तारीफ होती है

 

लक्ष्य सही होना चाहिए वरना काम तो दीमक भी करती है पर होता विनाश ही है उससे

 

शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता

 

कुछ ही देर की खामोशी है…. फिर कानों में शोर आएगा…तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है…. हमारा दौर आएगा..

 

दहशत हो तो शेर जैसी वरना खौफ तो गली के कुत्ते भी पैदा कर देते है

 

डरे हुए लोग अकसर अल्फ़ाज़ों के पीछे छुपते हैं

 

अब हम दुश्मनी निभाएंगे मगर… प्यार से

 

कुछ के पास बहाने होते है और कुछ के पास नतीजे

 

तड़पोगो तुम भी हर दिन

ये सोच-सोच कर...!!!

था कोई जिद्दी चाहने वाला..

कहाँ चला गया अब वो

अपनी जिद छोड़ कर...!!!

 

खुश रहा करो उनके लिए 

जो तुम्हें खुश नहीं देखना चाहते 😎😎

 

जहां तक रिश्तों का सवाल है लोगो का आधा वक़्त अन्जान लोगों

को “इम्प्रेस” करने और अपनों को “इग्नोर” करने में चला जाता हैं.

 

तीन चीजें जादा देर तक नहीं छुप सकती, सूरज चंद्रमा और सत्य

 

महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं

 

जख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था, लेकिन कम्बख़त ने जब भी वार किया, दिल पर ही किया 💔

 

किस्मत पर एतबार किसको है , मिल जाये ख़ुशी तो इनकार किसको है 😒 😒

 

जो कहते थे तुझसे बिछड़ने के बाद वीरान हो जाएगी ज़िन्दगी आज पूरे शहर में उन्हीं का घर सबसे रोशन मिला 😟😟

 

लफज़ रुक जाते हैं ज़ुबान पर आकर शायद ये भी लिहाज़ करते है मेरी मजबूरी का 😢😢

 

आँसुओं का connection दिल से होता है , दिमाग से नहीं

 

वो सारी अधूरी हसरतें ज़िन्दगी की , आती है कभी कभी आज भी हिसाब करने

 

रिश्ते जलकर भी राख नहीं होते , बस सुलगते रहते हैं

 

ज़िन्दगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती उन्हें तज़ुर्बे ज़रूर देती है

 

रूठती हमेशा खुशियाँ ही है , दुखों के कहाँ इतने नखरे होते हैं

 

बहुत तेज़ रफ़्तार से चल रही है ज़िन्दगी , समझ नहीं पा रहा हूँ , ये पड़ाव है या मंज़िल मेरी

 

आदमी को अमीर नहीं होना चाहिए उसका ज़मीर होना चाहिए

 

रिश्तों का नाम हो ये ज़रूरी नहीं , कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को साँसे दे जाते हैं

 

जुबान में मिठास काम होती जा रही है, शरीर में शुगर बढ़ती जा रही है

 

कोई उनसे पूछे जो गमों से भागते है वो कहाँ पनाह लेंगे जिनको ख़ुशी रास ना आई

 

जब नाराज़गी अपनों से हो तो ख़ामोशी ही भली, अब हर बात पर जंग हो ये ज़रूरी नहीं

 

बेवजह ही मुस्कुरा दिया मैंने, दर्द का दिल दुखा दिया मैंने

 

मुँह में ज़ुबान सबके होती है पर कमाल तो वो लोग करते है जो इसे सम्भाल कर रखते है

 

जब रिश्ते में आई गलतफहमियों के जवाब तुम खुद बनाने लग जाओ तो समझ लेना रिश्ता टूटने की कगार पर है

 

मैं तो इतना सरल हूँ कि सब को समझ आ जाता हूँ , शायद तुमने ही पन्ने छोड़ छोड़ कर पढ़ा है मुझे

 

दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ और, 

फोन की 100 % बैटरी की ख़ुशी एक तरफ

 

कोई भी हमें पहचान नहीं पाया कुछ अंधे थे कुछ अँधेरे में थे 😎

 

ख़ौफ़ अपनी आँखों में रखो, हथियारों से दुश्मन की हड्डियाँ तोड़ी जा सकती है हौंसला नहीं

 

लोगों की औकात देखनी है तो कुछ दिन के लिए निकम्मे बन जाओ सारे रिश्ते खुद -ब-खुद सामने आ जायेंगे 😉

 

वक्त दिखाई नहीं देता है पर, दिखा बहुत कुछ देता है

 

कुछ तुम समझे, कुछ हम समझ रहे है, दिल के सवाल कुछ ऐसे है, फिर भी हम उनमें उलझ रहे है

 

इन्कार है जिन्हे आज मुझसे मेरा वक्त देखकर,मै खूद को इतना काबील बनाउंगा वो मिलेंगे मूझसे वक्त लेकर!

 

Speak When You Are Angry And You Will Make The Best Speech You Will Ever Regret.

 

अपने खिलाफ बातों को अक्सर मैं ख़ामोशी से सुनता हूँ क्योकि जवाब देने का हक़.. मैंने वक़्त को दे रखा है

 


मेरी माँ ने मुझे माफ़ करना सिखाया है… बदला लेना नहीं…

 

इंसान की ख़ामोशी का मतलब ये है कि वो टूट चूका है

 

आपके पास जितना समय है वो अभी है इससे अधिक समय कभी नहीं होगा।

 

ना जाने कौन से गुनाह कर बैठे हैं। … जो तमन्नाओं की उम्र में तज़ुर्बे मिल रहे हैं।

 

जज़्बात अपने हो तभी जज़्बात है , दुसरे के जज़्बात तो खिलौना है।

 

जिसे ” मैं ” की हवा लगी…उसे फिर ना दवा लगी न दुआ लगी।

 

ज़िन्दगी इतनी मुश्किल इसलिए है,क्यूंकि लोग आसानी से मिली चीज की कीमत नहीं जानते !!

 

आप भले अपनी जिंदगी से खुश नहीं हो पर कुछ लोग ऐसे भी है जो आप जैसी जिंदगी जीने के लिए तरसते है

 

रिश्ते मोतियों की तरह होते होते हैं… कोई गिर भी जाये तो झुख कर उठा लेना चाहिए

 

जो व्यक्ति अपने बारे में नहीं सोचता , वो सोचता ही नहीं है

 

उड़ने में बुराई नहीं है , लेकिन उतना ही ऊँचा उड़े जहाँ से ज़मीन साफ़ दिखाई दे

 

एक अच्छे चरित्र का निर्माण हज़ारों बार ठोकर खाने के बाद ही होता है।

 

मौसम बहुत सर्द है,चल ए दोस्त … गलत फहमियो को आग लगाते है।।

 

साझेदारी करो तो किसी के दर्द के साथ, क्योंकि खुशियों के दावेदार तो बहुत हैं।

 

बनावटी लोगो से सावधान : पहले तो रो -रो कर आपके दर्द पूछेंगे फिर हँस -हँस कर लोगों को बताएंगे।

 

मूर्खों से तारीफ सुनने से अच्छा है कि आप बुद्धिमान इन्सान से डाँट सुनले।

 

जीवन में नफरतों में क्या रखा है,मोहब्बत से जीना सीखो…क्यूंकि यारों ये दुनिया न तो मेरा घर है और न तुम्हारा ठिकाना…

 

मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ पर अपनो के सामने लड़ नहीं सकता, क्योंकि अपनो के साथ मुझे ‘जीतना’ नहीं बल्कि ‘जीना’ है!

 

कितने बदल गये है आज के रिश्तें भी, चंद मुस्कान के लिये चुटकुले सुनाने पड़ते है !!

 

बदल रही हे जिंदगी, बदल रहे हे अन्दाज जीने के…बदल रहे हे लोग, खंजर छुपाये बेठे है अपने भी अपने सीने मे

 

ख़्वाहिशों की चादर तो कब की तार तार हो चुकी… देखते हैं वक़्त की रफ़ूगिरी, क्या कमाल करती है|

 

सफल इंसान वो ही है जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है।

 

यह दुनिया बिलकुल वैसी ही है जैसे आप देखना चाहते हैं , चाहे तो कीचड़ में कमल देख लो चाहे देख लो चाँद पर दाग

 

कुछ नही मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर 😎….. मेरा अपना साया मुझे धूप में आने के बाद मिला  😊😊

 

आँधियाँ गम की चलेगी तो भी सँवर जाऊँगा , मैं तो दरिया हूँ समुद्र में भी उतर जाऊँगा

 

दुनिया का सबसे मुश्किल काम …. ” अपनों को अपनों में ढूंढना “

 

ज़िन्दगी आखिरकार 😢 रुला ही देती है… जनाब …..फिर चाहे हम माँ बाप के कितने ही लाड़ले क्यूं ना हो…

 

 दिल ❤ की➡क्युँ ❔सुनें 👂 दिल ❤ में दिमाग होता 😏 है क्या

 

करके कुर्बान अपनी खुशियो 😊 को, दूसरो की खुशी 😊 में अपनी खुशी 😊 को देखा है .. शुक्रगुजार है हम तेरे …खुदा जो तुने नारी रुप में साक्षात् देवी को भेजा है

 

किसी ने खूब कहा है – अँधेरा दिल में है और दिये मन्दिरों में जलाते हैं

 

वो जो मुझे हँसते हुए देख कर खुश समझते हैं , वो अभी मुझे समझे नहीं।

 

फ़ितूर होता है हर उम्र में जुदा – जुदा …… खिलौना , इश्क़ , पैसा फिर खुदा खुदा

 

लगता है ज़िन्दगी आज कुछ खफा है … चलिए छोड़िये , कौन सी पहली दफा है।

 

सहम सी गयी है ख्वाइशें , जरूरतों ने शायद उनसे ऊँची आवाज़ में बात की होगी।

 

समय बहाकर ले जाता है , नाम और निशान !! कोई “हम” में रह जाता है कोई “अहम” में।

 

मुझे शौहरत कितनी भी मिले मैं हसरते नहीं रखता , मैं सब भूल जाता हूँ, पर दिल में नफरतें नहीं रखता

 

सोचा था घर बना कर सकून से बैठूंगा पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना दिया।

 

 दुनिया की सारी ख़ुशी मौजूद हो…लेकिन घर 🏠में बेटी ना हो तो घर🏠 अच्छा नहीं लगता

 

सच्चे किस्से शराब खाने में सुने वो भी हाथ मे जाम लेकर, झूठे किस्से अदालत में सुने वो भी हाथ मे गीता-कुरान लेकर…

 

ना हथियार से मिलते है , ना अधिकार से मिलते है , दिलो में जगह अपने व्यवहार से मिलते है

 

ये ख्वाहीशो के काफीले भी कमाल होते है…कम्बख्त गुझरते वही से है जहा रास्ते नही होते..

 

मेरी ना सही तेरी होनी चाहिए , किसी एक की तो तमन्ना पूरी होनी चाहिए

 

हम तो मज़ाक में भी किसी का दिल दुखाने से डरते हैं , पता नहीं लोग कैसे सोच समझ कर दिलों से खेल जाते हैं

 

दौर नहीं रहा अब किसी से वफ़ा करने का , हद से ज्यादा प्यार करो तो लोग मतलबी समझने लग जाते है

 

जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है…

 

पागल हो जाने के भी अपने फायदे हैं , लोग पत्थर उठा लेंगे मगर ऊँगली नहीं उठाएँगे

 

चाहतें मेमने से भी भोली हैं, पर ज़माना कसाई से भी ज़ालिम है

 

उम्र में… ओहदे में … कौन कितना बड़ा है फर्क नहीं पड़ता , लहज़े में कौन कितना झुकता है ? फर्क ये पड़ता है…

 

क्या खूब रंग दिखती है ज़िन्दगी …. क्या इत्तेफ़ाक़ होता है , प्यार में उम्र नहीं होती , पर हर उम्र में प्यार होता है

 

कई बार ऐसा भी होता है. …….. इंसान किसी को हौंसला देते – देते खुद ही टूट जाता है

 

सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है…रौशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है…. हर जगह मंदिर हैं लेकिन भगवान तो उसी का है जो सर झुकाना जानता हैं।

 

सकून की एक रात भी नहीं ज़िन्दगी में , ख्वाइशों को सुलाओ… तो यादें जाग जाती हैं …

 

मेरे कड़वे अल्फ़ाज़ चुभ गए तुम्हे… साफ दिल नही नज़र आया..

 

राशि में लिखा है नए रिश्ते बना लूँ…छोड़िए जनाब !!! पहले… पहले तो निभा लूँ

 

फ़रिश्ते ही होंगे जिनके लिए आप busy है , वरना आजकल इंसान से रोज़ रोज़ बात कौन करता है

 

कम बोलो पर सब कुछ बता दो, ख़ुद ना रूठो और सबको हंसा दो, यही राज है जिन्दगी का, जियो और जीना सिखा दो

 

किसी ने सही कहा है, जो कुछ नहीं करते, वो बहुत कुछ कर सकते हैं।😎👌😍😁

 

तन्हाई का दर्द धोखे से ज्यादा बड़ा होता है ….. धोखा उसके बगैर जीना सिखा देता है , लेकिन तन्हाई उसकी यादों में जीना सीखा देती है

 

खेल जो भी खेलो दिमाग से खेलना जीत जाओगे …… दिल को बीच मे लाए तो हार जाओगे

 

सामने जो है , उसे लोग बुरा कहता है और जो दिखाई नहीं देता लोग उसे खुदा कहता हैं

 

इलायची के दानों सा है मुकद्दर मेरा , महक उतनी ही बिखरी जितने पिस्ते गए

 

कोई मेरा बुरा करे वो उसका कर्म , मैं किसी का बुरा ना करुँ ये मेरा धर्म

 

हसरतें आज भी खत लिखती हैं मुझे, पर मैं अब पुराने पते पर नहीं रहता

 

जो इंसान सबको ख़ुशी देता हो वो कभी कभी खुद ख़ुशी की वजह ढूँढता है

 

दुनिया में ऐसी कोई मुसीबत नहीं जो आपके मन से ज्यादा शक्तिशाली हो

 

रिश्ता भले ही कोई भी हो, मजबूर नहीं मजबूत होना चाहिए

 

होगी बहुत सी डिग्रियाँ तुम्हारे पास, छलकती आँखों को ना पढ़ सके तो अनपढ़ हो तुम

 

हमें बुरा न समझो जनाब हम दर्द लिखते है देते नहीं

 

शायरों से नज़दीकी रखोगे तो तबियत ठीक रहेगी, ये वो हकीम है, जो हर दर्द का इलाज़ लफ़्ज़ों से करते हैं

 

बात इतनी मधुर रखो कि कभी खुद भी वापिस लेनी पड़े तो कड़वी ना लगे

 

धुएँ ने भी ढूँढ लिया है अपना वजूद, पहले खुद को खो कर फिर हवा का होकर

 

रिश्ता क्या है ये जानने से अच्छा है इसमें कितना अपनापन है ये महसूस कीजिए

 

कुछ कहने से पहले जरूर सोचिए, आपके शब्द किसी की खुशियों को खत्म कर सकते हैं।

 

ख्वाइशें कुछ यूँ भी अधूरी रही , पहले उम्र नहीं थी अब उम्र नहीं रही

 

आप जितना कम बोलोगे लोग आपको उतना ही ज्यादा सुनना चाहेंगे

 

चलो थोड़ा सुकून से जिया जाए, जो दिल दुखाते हैं उनसे थोड़ा दूर रहा जाए

 

उम्र शर्मिंदा हो जाए , इतने तजुर्बे दे दिए ज़िन्दगी ने

 

हम विश्वास भी उन लोगों पर करते हैं, जिनका विश्वास दुनिया नहीं करती

 

एक वक़्त ऐसा भी आता है जब सब ठीक हो जाने के बाद भी मुस्कुराने का दिल नहीं करता …

 

कोई पढ़ाता नही फिर भी सबक याद रहता है…..हर एक परिंदे को अपना पेड़ याद रहता है…..

 

यदि आप सही है तो, आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं.

और यदि आप गलत है तो, आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं।

 

हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो होता है 

बस कुछ लोगो की फिल्म चलती नहीं है

 

सब अच्छे ही होते हैं…

कोई मेरे जैसा क्यों नहीं होता..!!🤔🤔

 

दोस्तों👬

मेहनत💪🏽 करना बाप👨🏻 से और ✌🏼

तर्बियत☺ माँ👵🏻 से सीखें 👌🏽बाकी सब☝🏽 तो दुनिया🌎 सीखा 😒देती है

 

👑

जुम्मा___मुबारक 👑

गली🛣 घरों🏡 को सजा🌇 कर मस्जिदों 🕌को विरान😒 ना✖ छोड़ देना क्योंकि❗ जिन का मिलाद☺ है इनकी🕋 आँख👁 की ठंडक☃ नमाज़🛐 है।

 

औरत👸 एक बहुत बडी ताकत है

इतनी बडी कि वो☝ खुद एक मर्द👤 पैदा करती है..

 


पैसा आपके लिए खुशियाँ नहीं खरीद सकता लेकिन वो दुःख को कुछ सुखद रूप में अनुभव करा सकता है.

 

ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों.

 

अपनी चाहत की चीज़ों को पाने की कोशिश के साथ साथ, जो चीजें आपके पास हैं उन्ही से खुश रहना सीखें !!

 


कुछ लोग जीने का सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं इसलिए खुश रहते हैं ! ऐसा नहीं है की उनके जीवन में कोई परेशानी नहीं है !

 

Tags - #lifestatusinhindi #lifestatusinhindisad #lifestatusinhindi2line #lifestatuschangehindi #singlelifestatusinhindi #lifestatusinhindi2lineattitude #twolinestatusinhindionlife