हेलो दोस्तों नमस्कार सत् श्री अकाल!
शायरी की दुनिया में एक मशहूर और जाना माना नाम जिसको किसी परिचय की जरुरत नहीं। जिन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई है लोगों के दिलों की धड़कनों में अपनी शायरी में उतारा है। आज हम जिस महान शायर की बात कर रहे हैं उर्दू शायरी और गज़लों के मशहूर लेखक और शायर बशीर बद्र जी की, जिनको हम बचपन से सुनता आ रहे हैं ।
 |
Best bashir badar shayari |
आज के दौर में भी हम उनकी गज़ले और शायरियों को सुनते हैं । उनके द्वारा लिखे गए शब्द जैसे बोलते हैं। सच तो शायरी के दीवाने जानते ही होंगे के उनकी कलम का जादू क्या हैं। क्यों हम सब उनके और उनकी शायरी के दीवाने हैं।
आपको बताते चले के भोपाल, मध्य प्रदेश से ताल्लुकात रखने वाले डॉ॰ बशीर बद्र जी का जन्म १५ फ़रवरी १९३६ को कानपुर में हुआ था। और बशीर जी का पूरा नाम सैयद मोहम्मद बशीर है जिसको कम ही लोग जानते हैं ।
बशीर जी आज हिन्दी और उर्दू के देश में सबसे मशहूर और पसंदीदा शायर के रूप में जाने जाते हैं। भारत ही नहीं भारत के बहार भी बशीर बद्र साहब एक बहुत ही मशहूर शायर हैं । उन्होंने उर्दू ग़ज़ल को एक नया लहजा दिया है । बशीर बदर साहब को 1999 में भारत सरकार द्वारा उर्दू और हिंदी में उनके योगदान के लिए 'पद्मश्री' से सम्मानित किया गया।
बशीर बद्र साहब उर्दू और हिंदी शायरी के उन पैमानों को स्थापित करते हैं जहां आसान से आसान शब्दों में गहरी से गहरी बात भी आसानी से कह दी जाती है। बशीर बदर जैसे शायर ही लोगों के दिलों में अपनी एक जगह बना पाते है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा के बशीर बद्र जी भी लोगों के शायर हैं जिनको आम से ख़ास तक हर कोई पसंद करता है। बहुत बार तो अपनी बात कहने के लिए नेता लोग बशीर साहब को संसद में भी पढ़ चुके है।
Best bashir badar shayari , Poetry with Images
आज हम आपके लिए डॉ॰ बशीर बद्र साहब की लिखी कुछ मशहूर शायरी को इमेजेज के रूप में आपके सामने लेकर हैं हैं इस ब्लॉग के माध्यम से।
 |
Best bashir badar shayari |
 |
Best bashir badar shayari |
दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाईश रहे
जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिन्दा न हों
इतनी मिलती है मेरी गज़लों से सूरत तेरी
लोग तुझ को मेरा महबूब समझते होंगे ।
 |
Best bashir badar shayari |
 |
Best bashir badar shayari |
 |
Best bashir badar shayari |
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ़ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा
लोग टूट जाते हैं एक घर बनानें में
तुम तरस नहीं खाते बस्तियाँ जलानें में।
 |
Best bashir badar shayari |
 |
Best bashir badar shayari |
 |
Best bashir badar shayari |
 |
Best bashir badar shayari |
 |
Best bashir badar shayari |
जिस दिन से चला हूं मेरी मंज़िल पे नज़र है
आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा |
पलकें भी चमक जाती हैं सोते में हमारी,
आँखो को अभी ख्वाब छुपानें नहीं आते ।
 |
Best bashir badar shayari |
 |
Best bashir badar shayari |
 |
Best bashir badar shayari |
 |
Best bashir badar shayari |
शौहरत की बुलन्दी भी पल भर का तमाशा है
जिस डाल पर बैठे हो, वो टूट भी सकती है
कोई हाथ भी न मिलायेगा, जो गले लगोगे तपाक से
ये नये मिज़ाज का शहर है, ज़रा फ़ासले से मिला करो ।
 |
bashir badar shayari |
एक दिन तुझ से मिलनें ज़रूर आऊँगाज़िन्दगी मुझ को तेरा पता चाहिये ।
मैं कब कहता हूँ वो अच्छा बहुत हैमगर उस नें मुझे चाहा बहुत है ।
Conclusion : उम्मीद है आपको हमारी आज की पोस्ट बशीर बदर शायरी इन हिंदी और उर्दू आपको पसंद आयी होगी आप अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं
0 Comments