Gulzar Shayari , Quotes and Poetry in Hindi with Images

Gulzar Jivan Prichay Aur 25+ Gulzar's Best Quote , Poetry Images 

गुलज़ार इस नाम को तो आप जानते ही होंगे उर्दू , हिंदी और पंजाबी शायरी  के महान लेखक गुलज़ार एक शायर  होने के साथ साथ   .Film director, lyricist, screenwriter, producer, poet, author भी है। 

क्या आप जानते हैं  Gulzar साहब का असली नाम क्या है ? अगर नहीं जानते तो आप आज जानकर हैरान रह जाएंगे  उनका पूरा नाम है Sampooran Singh Kalra रह गये न दांग चलिये आज उनकी पॉपुलर पोएट्री पढने से पहले आज हम गुलज़ार साब के बारे कुछ बातें जान लेते हैं । 

Gulzar जी का जन्म 18 अगस्त 1934 को   Jhehlum District जो के पार्टीशन के बाद अब  Pakistan का हिस्सा है में हुआ पार्टीशन के बाद गुलज़ार साहब की फॅमिली इंडिया आ गई और उन्होंने अपना सफर म्यूजिक डायरेक्टर  S.D.Burman के साथ 1963 में As a lyricist फिल्म बंदिनी से शुरू किया .

2004 गुलज़ार जी को भारत के तीसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म भूषण से नवाज़ा गया गुलज़ार जी को इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े अवार्ड  DadasahebPhalke Award से भी सम्मानित किया गया है इसके इलावा भी बहुत सारे अवार्ड्स से उनको नवाज़ा गया है और  21 National Film Awards  भी उनको मिले हैं .

इसके इलावा वो Dialogue, Script और Theme Songs भी लिखते हैं बच्चों के  Popular Cartoon Show Motu Patlu का थीम सांग भी गुलज़ार जी ने ही लिखा है इसके इलावा 1970 में उन्होंने फिल्म्स भी डायरेक्ट की हैं ाँधी और मौसम नेशनल टेलीविज़न पे 1980 में उन्होंने मिर्ज़ा  Ghalib नाम से सीरियल को भी डायरेक्ट किया था । और बहुत सी films और Serials उन्होंने डायरेक्टर के तोर पर किये जिसके बारे में आप आगे पोस्ट में जानकारी प्रापत करेंगे . 

2013 में गुलज़ार जी को Asam University का चांसलर नियुक्त किया था और भी बहुत सारी उपलब्धियां गुलज़ार जी ने हासिल की हैं जिनका गुणगान शब्दों में बयान करना बड़ा मुश्किल है । गुलज़ार जी ज्यादातर Hindi,Khariboli, Haryanvi, Braj Bhasha aur Marwari में भी उनकी कवितायेँ हैं उनकी पॉपुलर पब्लिश्ड बुक्स हैं Chand Pukhraaj Ka, Raat Pashminey Ki एंड Pandrah Paanch Pachattar और वो शार्ट स्टोरीज भी लिखते हैं जिनमे से कुछ फेमस शार्ट स्टोरीज हैं Raavi-paar Aur Dhuan.



गुलज़ार जी ने नेशनल टेलीविज़न  Doordarshan के बहुत सारे सेरिअल्स में As a lyricist और डायलाग राइटर के तोर पर  भी बहुत सारा काम किया उनके कुछ पॉपुलर सीरीज जैसे  Guchche and Potli Baba Ki with Vishal Bhardwaj,Alice in Wonderland ,Jungle Book Aur  Hello Zindagi जैसे सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला उन्होंने  Chakmak Magazine में बच्चों के लिए बहुत सारी कवितायेँ और स्टोरीज भी लिखी है। गुलज़ार जी बहुत सारे एजुकेशनल संसथान NGO से भी जुड़े हुए हैं जैसे के आरुषि और एक्लव्य फाउंडेशन जो के भोपाल मध्य प्रदेश में है ।  

गुलज़ार जी की राइटिंग को इंटरनेशनल ख्याति तब मिली जब 31 जनुअरी २०१० को  81st Academy Awards में गुलज़ार जी के लिखे  Song "JAI HO" ko Best Original Song ka Academy Awards Mila Film Slumdog Millionaire के लिए जिसका  Music A.R. Rehman ने दिया था इसी Song को एक और  Category GrammyAward  में  Best song Written For a Motion Picture ,Television or Other Visual Media. के लिए भी सम्मानित किया गया ।

Gulzar Quote , Poetry 

  • Gulzar quotes on zindagi
  • Gulzar quotes on life hindi
  • Gulzar quotes on love hindi
  • Gulzar poetry images
  • Gulzar romantic poetry in hindi
  • Gulzar Shayari Image

चलिये फ्रेंड्स देख लेते हैं गुलज़ार जी द्वारा लिखी कुछ पॉपुलर Quote, ग़ज़ल एंड पोएट्री ।

Best of Gulzar Quotes and Poetry in Hindi with Images



quotes by gulzar
quotes by gulzar

शाम से आँख में नमी सी है, आज फिर आप की कमी सी है. दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले, नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है




Gulzar quotes
Gulzar quotes 



रोई है किसी छत पे, अकेले ही में घुटकर,
उतरी जो लबों पर तो वो नमकीन थी बारिश।

gulzar quotes in hindi
gulzar quotes in hindi



दिल अगर हैं तो दर्द भी होंगा,
इसका शायद कोई हल नहीं हैं।

gulzar quotes on life
gulzar quotes on life




मैं दिया हूँ! मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं,
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं।


gulzar quotes on life
gulzar quotes on life




बिगड़ैल हैं ये यादे,
देर रात को टहलने निकलती हैं।


gulzar quotes on zindagi
gulzar quotes on zindagi




उसने कागज की कई कश्तिया पानी उतारी और,
ये कह के बहा दी कि समन्दर में मिलेंगे।

gulzar quotes on zindagi
gulzar quotes on zindagi




कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं,
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता


gulzar quotes on zindagi
gulzar quotes on zindagi




दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई,
जैसे एहसान उतारता है कोई।

gulzar quotes on love
gulzar quotes on love




ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा।


gulzar shayari in hindi
gulzar shayari in hindi




हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में,
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया



gulzar shayari in hindi on life
gulzar shayari in hindi on life



कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती हैं।

gulzar shayari in hindi images
gulzar shayari in hindi images




वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इस की भी आदमी सी है।


वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इस की भी आदमी सी है।

gulzar shayari in hindi 2 lines
gulzar shayari in hindi 2 lines



अच्छी किताबें और अच्छे लोग, तुरंत समझ में नहीं आते,
उन्हें पढना पड़ता हैं।

Gulzar shayari in hindi
Gulzar shayari in hindi 




बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती।

Gulzar shayari on love
Gulzar shayari on love 


मैंने दबी आवाज़ में पूछा? मुहब्बत करने लगी हो?नज़रें झुका कर वो बोली! बहुत।

Gulzar best lines
Gulzar best lines



कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत,
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना।


Gulzar romantic shayari
Gulzar romantic shayari



आप के बाद हर घड़ी हम ने,
आप के साथ ही गुज़ारी है।


Gulzar shayari on yaadein
Gulzar shayari on yaadein


फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी रिहाई दी है।

Best of gulzar
Best of gulzar




मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता, हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।



Gulzar sahab ki shayari
Gulzar sahab ki shayari


आइना देख कर तसल्ली हुई, हम को इस घर में जानता है कोई।





Gulzar sahab shayari in hindi
Gulzar sahab shayari in hindi


मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,​बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका

Gulzar sher
  • Gulzar sher

सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं।

Gulzar Shayari in hindi
Gulzar Shayari in hindi 

हम तो अब याद भी नहीं करते,
आप को हिचकी लग गई कैसे?

Gulzar shayari in hindi
Gulzar shayari in hindi 

कभी तो चौक के देखे कोई हमारी तरफ़,
किसी की आँखों में हमको भी को इंतजार दिखे।


Sad Shayari by Gulzar
Sad Shayari by Gulzar 

तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं।


Gulzar shayari on love
Gulzar shayari on love 

वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं।

Best lines of Gulzar
Best lines of Gulzar 

शायर बनना बहुत आसान हैं,
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए।


Gulzar sahab ki shayari
Gulzar sahab ki shayari 


कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आती,
जब तक ख़ुद पर ना गुजरे।

Gulzar Poetry
Gulzar Poetry 


हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको,
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया?

Gulzar sad poetry in hindi
Gulzar sad poetry in hindi 


कुछ जख्मो की उम्र नहीं होती हैं,
ताउम्र साथ चलते हैं, जिस्मो के ख़ाक होने तक।


Gulzar shayari in hindi
Gulzar shayari in hindi 


बेहिसाब हसरते ना पालिये,
जो मिला हैं उसे सम्भालिये

Gulzar lines
Gulzar lines


शोर की तो उम्र होती हैं,
ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं।

Gulzar love quotes
Gulzar love quotes


किसी पर मर जाने से होती हैं मोहब्बत,
इश्क जिंदा लोगों के बस का नहीं।

Gulzar quotes hindi
Gulzar quotes hindi


कौन कहता हैं कि हम झूठ नहीं बोलते,
एक बार खैरियत तो पूछ के देखियें।

Gulzar sad shayari
Gulzar sad shayari


तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं।

Gulzar shayari in hindi 2 lines
Gulzar shayari in hindi 2 lines


कैसे करें हम ख़ुद को तेरे प्यार के काबिल,
जब हम बदलते हैं, तुम शर्ते बदल देते हो।

Gulzar best lines
Gulzar best lines


सीने में धड़कता जो हिस्सा हैं,
उसी का तो ये सारा किस्सा हैं।


Best of gulzar
Best of gulzar


मैं चुप कराता हूं हर शब उमड़ती बारिश को,
मगर ये रोज़ गई बात छेड़ देती है।

Best poetry lines in hindi
Best poetry lines in hindi


सहमा सहमा डरा सा रहता है,
जाने क्यूं जी भरा सा रहता है।

Gulzar sahab quotes
Gulzar sahab quotes

एक ही ख़्वाब ने सारी रात जगाया है,
मैं ने हर करवट सोने की कोशिश की

Gulzar sahab poetry
Gulzar sahab poetry

ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में,
एक पुराना ख़त खोला अनजाने में।


Gulzar sher
Gulzar sher

जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ,
उस ने सदियों की जुदाई दी है।

Gulzar shayari in hindi
Gulzar shayari in hindi 


कोई ख़ामोश ज़ख़्म लगती है,
ज़िंदगी एक नज़्म लगती है।

Gulzar lines
Gulzar lines

आदतन तुम ने कर दिए वादे,
आदतन हम ने ए'तिबार किया।


Gulzar shayari
Gulzar shayari 

रात को चाँदनी तो ओढ़ा दो,
दिन की चादर अभी उतारी है।


Gulzar quotes
Gulzar quotes 

ये कैसा रिश्ता हुआ इश्क में वफ़ा का भला,
तमाम उम्र में दो चार छ: गिले भी नहीं।

Gulzar poetry
Gulzar Poetry 

हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते


Gulzar shayari in hindi
Gulzar shayari in hindi 


थोडा सा हस के थोडा सा रुला के,
पल यही जानेवाले हैं।

Gulzar shayari hindi
Gulzar shayari hindi 

तन्हाई की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं,
बेबसी की छत के नीचे, कोई किसी को भूल रहा हैं।


List of Awards Received By Gulzar Till 2019

अब तक यानि के 2019 तक गुलज़ार जी टोटल 36 अवार्ड्स अपने नाम कर चुके है। जिसमे  

  •  5 National Film Awards
  •  21 Filmfare Awards 
  • 1 Academy Award for Best Original Song (2008)
  • 1 Grammy Award (2010) 
  • 2002 Sahitya Akademi Award for Urdu
  •  Padma Bhushan (2004)
  •  2013 Dadasaheb Phalke Award Shamil hain.

Conclusion : उम्मीद है के आपको हमारा आर्टिकल Best of Gulzar Quotes and Poetry in Hindi with Images आपको पसंद आया होगा आप कमैंट्स कर के जरुर बताएं